रायपुर। Parents meet will be held in government schools: छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए सरकार ने प्रायवेट स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूलों में भी पैरेंट्स मीट आयोजित करने का आदेश जारी किया है। पिछली सरकार में भी सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स मीट शुरू करने का प्रयास किया था मगर इसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया।  विष्णुदेव सरकार ने अब इसका आदेश जारी कर दिया है।

Parents meet will be held in government schools: कलेक्टरों को सुनिश्चित करने कहा गया है कि पैरेंट्स मीट में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने पैरेंट्स मीट करने के फायदे भी गिनाए हैं। मसलन, बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास के लिए पालकों और स्कूलों के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए। बच्चों की संपूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने से उन्हें बेहतर मार्गदर्शन और प्रेरणा मिल सकती है। शिक्षकों और पालकों के प्रयास से बच्चों की पढ़ाई के प्रति साकारात्मक वातावरण बनेगा। बच्चों की काउंसिलिंग से उनमें परीक्षा का तनाव नहीं रहेगा और  पढ़ाई छोड़ देने से रोकने में पालकों की भूमिका सुनिश्चत होगी।

Previous articleEligibility of Mahtari’s will be checked: महतारी वंदन का लाभ ले रहीं महिलाओं की पात्रता की सरकार कराएगी जांच, अपात्र पाए जाने पर राशि वसूली जाएगी
Next articleThis is government medical system: सरकारी अस्पताल में ताला, डॉक्टर सहित 7 कर्मियों का एक दिन का वेतन कटा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here