Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन भारत के लिए बुरी खबर आई । विनेश फोगाट वजन की वजह से अयोग्य घोषित हो गईं। उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। इसी वजह से विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके बाद वो अब 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल में नहीं उतर पाएंगी और मे़डल की रेस से बाहर हो गईं हैं। विनेश की टक्कर अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड से होना था।


Paris Olympics : विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही थीं। इससे पहले भारतीय पहलवान 53 किग्रा में खेलती थी। आज सुबह गोल्‍ड मेडल मुकाबले से पहले वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया है। ऐसे में वह डिस्क्वालिफाई कर दी गई हैं।

Previous articleCGPSC scam: राज्यपाल के पूर्व सचिव IAS अमृत खलको के यहां पहुंची CBI, जांच जारी
Next articleSanjeev Kansal Chief Engineer in charge of DSPM:  संजीव कंसल डीएसपीएम के प्रभारी मुख्य अभियंता बने, फेडरेशन ने दी बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here