पेरिस। Paris Olympics: भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का पेरिस ओलंपिक का सफर से समाप्त हो गया। महिलाओं की वेटलिफ्टिंग की 49 किग्रा स्पर्धा में मामूली अंतर से पदक हासिल करने से चूक गईं और वह चौथे स्थान पर रहीं। अपना तीसरा ओलंपिक खेलते हुए मीराबाई चानू ने पेरिस ओलंपिक की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कुल 199 किग्रा (88 किग्रा स्नैच + 111 किग्रा क्लीन एंड जर्क) के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
Paris Olympics: ओलंपिक से बाहर होने के बाद मीराबाई चानू ने कहा है कि आप सबको मालूम है खिलाड़ियों के साथ कुछ न कुछ होता रहता है, मैं इंजरी से गुजर रही थी। उन्होंने कहा है कि रियो ओलंपिक में मेरे हाथ से मेडल निकल गया था, उसके बाद मैंने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था। चानू ने कहा- मैंने इस बार भी पूरी कोशिश की थी मेडल जीतने की पर इस बार मेरी किस्मत में मेडल नहीं था। मीराबाई ने कहा- “मैं इस बार मेडल नहीं जीत पाई, इसके लिए मैं माफी मांगती हूं।

Previous articleGuru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve: गुरु घासीदास- तमोर पिंगला छत्तीसगढ़ का चौथा टाइगर रिजर्व, विष्णुदेव सरकार ने किया अधिसूचित
Next articleBus fell into the ditch: कोरबा में यात्रियों से भरी बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 फीट गहरी खाई में गिरी बस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here