बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं लोग , नगर पालिका परिषद की कर रहे सराहना
•अजय गुप्ता
सूरजपुर,(fourthline) passion for swimming: शहर को मिली स्विमिंग पूल की सौगात से लोग काफी उत्साहित है। तैरना सीखकर अपने को स्वस्थ रखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं ।खासकर बच्चे व युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। तैराकी सिखाने के लिए ट्रेनर भी मौजूद हैं। अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरह निशुल्क है और बच्चों को जल क्रीड़ा का अभ्यास करने का मौका मिल रहा है।
passion for swimming: नगर पालिका अध्यक्ष के.के.अग्रवाल की यह सोच थी की शहर में स्विमिंग पूल स्थापित हो। लंबे समय से लोगों की मांग भी थी। उन्होंने लगातार प्रयास कर शहर को स्विमिंग पूल की सौगात दिलाई। तैराकी के अभ्यास के लिए दो पालियों में लोग पहुंचते हैं। सुबह पुरुषों के लिए और शाम को दूसरे पाली महिलाओं के लिए निर्धारित की गई है। स्विमिंग के प्रति लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।रोजाना तीन सौ से चार सौ लोग पहुंच रहे हैं और नगर पालिका परिषद को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।
passion for swimming: शहर के वार्ड क्रमांक 12 में स्थित यह स्विमिंग पूल स्टेडियम के बगल में करीब डेढ़ एकड में बनाया गया है। राष्ट्रीय खेल मानक के अनुरूप इसका निर्माण कराया गया है, जिस पर 4 करोड़ से अधिक की लागत आई है। स्विमिंग पूल की स्थापना से शहर के युवा राम श्रृंगार यादव,शशिकांत गर्ग, संदीप अग्रवाल,शंकर जिंदिया ,प्रमोद तायल, वरुण तिवारी, रघुवंश सिंह,पुनीत अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सहित नगरीय प्रशासन की इस पहल की सराहना की है और इसे शहर के लिए एक बड़ी सौगात बताया है।