खैरागढ़। Patwari arrested taking bribe: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने और खैरागढ़ के प्रकाशपुर के पटवारी किसान से 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Patwari arrested taking bribe: हल्का नंबर 11 में पदस्थ पटवारी विवेक परगनिया टोलागांव के किसान किशोर दास साहू से जमीनी कागजात में सुधार के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। कई दिनों से किसान पटवारी का चक्कर लगा रहा था। कार्य नहीं होने पर किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की।
Patwari arrested taking bribe: शिकायत की जांच के बाद एसीबी की टीम प्रकाशपुर पहुंची, जहां पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि पटवारी राजनांदगांव के ममता नगर का रहने वाला है।

