रायगढ़। Patwaris on the lookout:  कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने राजस्व प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। एक साथ 179 पटवारियों के तबादले कर जिले में प्रशासनिक स्तर पर हलचल मचा दी है। 9 अप्रैल को जारी इस स्थानांतरण आदेश में सभी पटवारियों को तत्काल रिलीव कर 11 अप्रैल तक नए कार्यस्थल पर जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस व्यापक फेरबदल में रायगढ़ अनुभाग में सबसे अधिक 70 पटवारी प्रभावित हुए हैं।

Patwaris on the lookout: वहीं, खरसिया में 24, लैलूंगा में 25, धरमजयगढ़ में 14 और घरघोड़ा में 36 पटवारियों का तबादला किया गया है। भू-अभिलेख शाखा के अनुसार, यह कदम जिले में राजस्व प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। स्थानांतरण आदेश के तहत सभी पटवारियों को उनकी मौजूदा तहसील से अलग तहसीलों और पटवारी हल्कों में पदस्थ किया गया है।

Patwaris on the lookout: कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी पटवारी 11 अप्रैल 2025 को अनिवार्य रूप से अपने नए कार्यस्थल पर उपस्थित होकर प्रभार ग्रहण करें। भू-अभिलेख शाखा का कहना है कि इस स्थानांतरण से राजस्व प्रशासन में नई गतिशीलता आएगी और जनहित के कार्यों को और अधिक कुशलता के साथ संपादित किया जा सकेगा। यह कदम न केवल प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाएगा, बल्कि आम जनता को भी बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सहायक होगा।

Previous articleWeather Update: अगले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश के आसार
Next articleSemiconductor plant: प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट की मुख्यमंत्री  ने रखी आधारशिला, कहा – राज्य के लिए ऐतिहासिक दिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here