लंदन । राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेशी दौरे के दौरान भारत में लोकतंत्र को खतरे में बताया है। लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने भाषण में राहुल गांधी ने भारत में लोकतंत्र की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि उनके फोन की पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए जासूसी की जा रही थी और खुफिया अधिकारी ने खुद इसकी जानकारी मुझे दी थी।

भारत में मुश्किल हो रहा है लोगों से संवाद

राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भारत में विपक्षी पार्टियों के नेताओं को गलत तरीके से कई मामलों में फंसाया जा रहा है और उन्हें लगातार धमकाया जा रहा है। राहुल ने कहा कि विपक्ष के खिलाफ गलत मामले दर्ज किए जा रहे हैं। मेरे खिलाफ भी बिना बात के आपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि भारत में लोकतंत्र फिलहाल खतरे में है और देश में मीडिया और लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला किया जा रहा है, जिससे लोगों के साथ संवाद करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है।

Previous articleतृतीय अनुपूरक बजट के 4 हजार 144 करोड़ रूपए कहां – कहां खर्च करेगी सरकार, मुख्यमंत्री ने सदन को दी जानकारी
Next articleअमित शाह के बस्तर दौरे की तैयारियों में जुटी भाजपा, बीजेपी नेताओं की टारगेट किलिंग बनेगी बड़ा मुद्दा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here