रायपुर। PHE Transfer: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) में सरकार ने बड़े पैमाने पर इंजीनियरों को तबादले किए हैं। एक साथ 39 इंजीनियरोंको इधर से उधर किया गया है। इस सूची में 1 अधीक्षण अभियंता, 10 कार्यपालन अभियंता और 27 सहायक अभियंता शामिल हैं। इस बदलाव में कई जूनियर इंजीनियरों को वरिष्ठ पदों का प्रभार सौंपा गया है।





