बिलासपुर । जल जीवन मिशन के कार्यों मू गड़बड़ी के लिए पीएचई के कार्यपालन यंत्री एस के चंद्रा को निलंबित कर दिया गया है ।उन पर अधिक दर पर टेण्डर मंजूर करने का भी आरोप था।
विधानसभा में भी विपक्षी सदस्यों ने गड़बड़ी कि यह मामला उठाया था। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रूद्र कुमार गुरू विपक्षी सदस्यों के सवालों का जवाब नहीं दे सके थे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत ने श्री गुरु को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। विभागीय स्तर पर मामले की प्राथमिक छानबीन के बाद ईई एस के चंद्रा को निलंबित कर दिया गया।
यह मामला लंबे समय से सुर्खियों में था। यह बताया जा रहा है कि 35 प्रतिशत अधिक दर पर टेण्डर मंजूर करने में ईई की भूमिका को संदिग्ध पाया गया है। उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन के कार्यों के ठेकों में इस तरह कुल गड़बड़ियां पहले भू सामने आईं थीं , जिसके बाद कई टेण्डर निरस्त कर दिए गए थे।

Previous articleबिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को नवाचार के लिए राष्ट्रीय प्लेटिनम अवार्ड, राष्ट्रपति से कलेक्टर सौरभ कुमार ने किया पुरस्कार ग्रहण
Next articleचाय से चैरिटी : चाय बेचकर कमाई से बेसहारा बच्चों को किताबें और स्टेशनरी , 3000 बच्चों को पढ़ाई में मदद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here