अम्बिकापुर। दरिमा एयरपोर्ट पर फ्लाइट की टेस्ट लैंडिंग हुई। पायलट दल के सदस्यों ने सफल टेस्ट लैंडिंग पर प्रसन्नता व्यक्त की । अब जल्दी ही नियमित उड़ानों के लिए लाइसेंस देने से पहले एविएशन विभाग के अधिकारियों की टीम एयरपोर्ट के निरीक्षण के लिए आएगी।

फ्लाइट की टेस्ट लैंडिंग के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डा शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, खाद्य आयोग के अध्यक्ष राजू बाबरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश गुप्ता और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
टेस्ट फ्लाइट ने 3:16 मिनट पर एयरपोर्ट पर लैंड किया। इसमे एविएशन विभाग के 5 सदस्य मौजूद थे। रायपुर से फ्लाइट को लेकर कैप्टन अर्पित बालियान और कैप्टन अभय शर्मा करीब 30 मिनट में दरिमा स्थित एयरपोर्ट पर पहुंच गए। कैप्टन अर्पित बालियान ने यह जानकारी दी कि दरिमा एयरपोर्ट की दृश्यता शानदार है। 25 किमी की दूरी से ऊंचाइयों से रनवे स्पष्ट दिखाई देता है। रनवे बेहतरीन है। अब रनवे पर कोई जर्क नहीं है। बड़ा से बड़ा विमान भी यहां आराम से उतर सकता है और उड़ान भर सकता है। निरीक्षण दल करीब 2 घंटे तक रनवे, टर्मिनल भवन आदि का मुआयना करने के बाद शाम 5:25 पर रायपुर के लिए टेकऑफ कर गया।

बताया जा रहा है कि 9 से 12 मई के दौरान DGCA की टीम अंतिम निरीक्षण के लिए आएगी। इसके एक माह उपरांत माँ महामाया एयरपोर्ट को 3 -सी एयरपोर्ट का लाइसेंस जारी हो जाएगा। इस एयरपोर्ट पर 72 से 80 सीटर प्लेन का संचालन आसानी से हो सकेगा।

Previous article12489 शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, 6 मई से आवेदन
Next articleसाल का पहला चंद्रग्रहण आज रात 8.46 बजे से, भारत में नहीं दिखेगा इसलिए सूतक नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here