जांजगीर। Pistol in child’s school bag: बच्चे की जिज्ञासा ने पिता और  एक अन्य को जेल पहुंचा दिया। बोलबम बासुकीनाथ  से देशी पिस्तौल और तलवार खरीदकर लाने वाले दोनों जेल जा चुके हैं और बच्चे को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।

Pistol in child’s school bag: पुलिस ने बताया कि स्कूल में बैग की जांच में एक छात्र के बैग से पिस्तौल नुमा लोहे का एक हथियार मिला था। इसकी रिपोर्ट पर पूछताछ करने छात्र ने बताया कि उसने यह पिस्तौल अपने पिता की आलमारी से लेकर आया था। पुलिस के अनुसार छात्र ने स्कूल के साथियों को बताया था कि उसके घर में पिस्तौल है। उसे वह  बच्चों को दिखाने लाया था। पुलिस ने बताया कि छात्र  के बयान पर उसके पिता लखनेश्वर उर्फ कल्लू कहरा एंव लालू कटकवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि देशी पिस्तोैल और एक तलवार दोनों ने बोलबम बासुकीनाथ से खरीदा था । लालू के  घर से एक तलवार बरामद की गई । 

Pistol in child’s school bag: दोनों आरोपियों  लखनेश्वर उर्फ कल्लू कहरा पिता आनंद राम कहरा उम्र 45 वर्ष और लालू कटकवार पिता आनंदराम कटकवार उम्र 35 वर्ष  निवासी केरा रोड जांजगीर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। छात्र को किशोर न्यायालय जांजगीर पेश किया गया, जिसे बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, उपनिरीक्षक उमेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक ईश्वरी राठौर, प्रवीण कुमार शामिल थे।

Previous articleSchool kids narrowly escape: स्कूल की छत का गिरा प्लास्टर, 6 बच्चे घायल, शिकायत के बाद भी नहीं हुई मरम्मत
Next articleNo big change in CG congress: दिल्ली से लौटकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बोले प्रदेश कांग्रेस में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here