बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पैरालंपिक जूडो संघ द्वारा राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर एवं चयन प्रतियोगिता का आयोजन यहां श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित सरस्वती पार्क सामुदायिक भवन किया गया। प्रतियोगिता में मूक-बधिर एंव दृष्टिबाधित खिलाड़ियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ पैरा जूडो संघ के अध्यक्ष आशीष गोयल ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पैरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सूरज यादव, पैरा जूडो के प्रदेश सचिव शेख समीर,शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव युसूफ हुसैन उपस्थित थे।
संघ के महासचिव शेख समीर ने बताया कि चयनित खिलाड़ी आगामी 3 से 5 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाली 11वी राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।प्रदेश की पैरा जूडो टीम 1 मार्च को बिलासपुर से लखनऊ के लिए रवाना होगी। घनश्याम सिंह, जफर नवाज,राकेश कुमार,मोहम्मद रिजवान,सूरज सिद्धार,अब्दुल खालिद,शेख अरबाज अली,ने आयोजन में मदद की और खिलाड़ियों को बधाई एंव शुभकामनाएं दी।

Previous articleआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा- जीने लायक वेतन तो मिले , हमारी लड़ाई जारी रहेगी
Next articleसमाजीकरण और संस्कृतिकरण में नदियां उपेक्षित होती चली गईं – डॉ. भारती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here