नई दिल्ली। PM Modi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 70 में से 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस की करारी हार पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की इस स्थिति को शून्य की “डबल हैट्रिक” बताया क्योंकि पार्टी ने पिछले छह चुनावों में कोई सीट नहीं जीती है।

 PM Modi: कांग्रेस 70 सदस्यीय विधानसभा में लगातार तीसरी बार अपना खाता खोलने में नाकाम रही है। हालांकि, कांग्रेस के वोट शेयर में 2.1% का मामूली सुधार हुआ है। जबकि, उनके कई प्रमुख नेताओं को करारी हार का सामना करना पड़ा। पार्टी के अधिकांश उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

PM Modi: कांग्रेस के सिर्फ तीन उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे। जिनमें कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त जो दूसरे स्थान पर रहने वाले एकमात्र कांग्रेसी नेता हैं। इस लिस्ट में नांगलोई जाट से रोहित चौधरी और बादली से देवेंद्र यादव शामिल हैं। ज्यादातर कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी या आप के बाद तीसरे स्थान पर रहे, लेकिन कुछ सीटों में कांग्रेस के उम्मीदवार एआईएमआईएम के उम्मीदवारों से भी पीछे रहे, जिसमें मुस्लिम बहुल क्षेत्र शामिल हैं।

ये उम्मीदवार रहे तीसरे नंबर पर

PM Modi: दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव खुद बादली सीट पर तीसरे स्थान पर रहे, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा कालकाजी में तीसरे स्थान पर रहीं और पूर्व मंत्री हारून यूसुफ बल्लीमारान में तीसरे स्थान पर थे, जिसका उन्होंने 1993 से 2013 के बीच पांच बार प्रतिनिधित्व किया था।

Previous articleCyber crime: न्यूड वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग करने वाले गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार, सभी बिहार के
Next articleMunicipal elections: नपा चुनाव में अध्यक्ष ही नहीं पार्षद पद के लिए भी महिलाओं में कड़ा मुकाबला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here