बिलासपुर। PM Modi Bilaspur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रि के पहले दिन आज 30 मार्च को अपरान्ह 3.30 बजे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बिल्हा ब्लाक के मोहभट्ठा में 33700 करोड़ की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और स्थायी आजीविका को बढ़ावा देने के लिए हैं।
PM Modi Bilaspur Visit: प्रधानमंत्री एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसकी लागत 9,790 करोड़ रुपए है। यह परियोजना उच्च दक्षता वाली अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित है। इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड की 15,800 करोड़ रुपए की सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना कार्य शुभारंभ करेंगे।
PM Modi Bilaspur Visit: प्रधानमंत्री कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में सिटी गैस वितरण (City Gas Distribution) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना की लागत 1,285 करोड़ रुपए है। इसके अलावा, हिंदुस्तान पेट्रोलियम की विशाख-रायपुर पाइपलाइन (VRPL) परियोजना की भी शुरूआत करेंगे।
PM Modi Bilaspur Visit: प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में 108 किलोमीटर लंबी रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 2,690 करोड़ रुपए की लागत वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे के 100% विद्युतीकरण को भी समर्पित करेंगे।
PM Modi Bilaspur Visit: प्रधानमंत्री एनएच-930 और एनएच-43 के कुछ हिस्सों को 2 लेन में अपग्रेड करेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत 1,270 करोड़ रुपए है। यह आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी।
PM Modi Bilaspur Visit: प्रधानमंत्री 130 पीएमश्री स्कूल (PM Shri Schools) और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (Vidya Samiksha Kendra) का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 3 लाख लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा।

