बेलगावी/नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 27 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) की 13वीं किस्त जारी की। 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2000 रुपये पहुंचेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आठ करोड़ से अधिक किसानों के खातों में कुल 16,800 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जमा की गई है।
13th installment of Kisan Samman Nidhi released: मोदी कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित समारोह में पीएम-किसान निधि की 13वीं किस्त जारी की। इस समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इससे किसानों को आगामी फसल के लिए बंदोबस्त करने में सहूलियत मिलेगी। प्रत्येक सीजन की खेती प्रारंभ होने से पहले ही सरकार हर किसान के बैंक खाते में दो हजार रुपये की किस्त जमा करा देती है।
13th installment of Kisan Samman Nidhi released: पीएम-किसान निधि योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी। योजना का उद्देश्य देश के सभी भूमिधारक किसान परिवारों को खेती योग्य भूमि के साथ निर्धारित मापदंडों के अधीन वित्तीय मदद देना है।
13th installment of Kisan Samman Nidhi released: योजना के तहत अब तक कुल 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 2.25 लाख करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। योजना का लाभ लेने वालों में तीन करोड़ से अधिक महिला किसान भी शामिल हैं, जिन्हें 53,600 करोड़ रुपये से अधिक की मदद दी गई है।