बिलासपुर। PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर के मोहभट्टा में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों का ‘जय जोहार’ के साथ अभिवादन किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रभु राम के ननिहाल वालों को नववर्ष और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। आदिवासियों के मुद्दे पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे पूछते नहीं हम उन्हें पूजते हैं। उन्होंने 33700 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शुभारंभ किया।

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता कर्मा पर डाक टिकट जारी होने की लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का यह पर्व राम नवमी पर समाप्त होगा। रामनामी समाज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा शरीर राम नाम के लिए समर्पित किया है। उन्होंने कहा प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ को सौगात देने का अवसर मिला है। करोड़ों रुपए के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारी परंपरा में किसी को भी आश्रय देना बहुत पुण्य का काम माना जाता है, लेकिन आज नवरात्र के शुभ दिन छत्तीसगढ़ के तीन लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं। लाभार्थियों को आवास मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि उनके चेहरे पर खुशियां देखते ही बन रही थी। इस नए जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं। यह आपके वजह से ही हो पाया है क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है।

PM Narendra Modi: नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की पूर्व की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लाखों परिवार के पक्के घर का सपना पहले की सरकारों ने फाइलों में गुमा दिया था, तब हमने गारंटी दी थी यह सपना हमारी सरकार पूरा करेगी। इसलिए विष्णु देव की सरकार की पहली कैबिनेट ने 18 लाख घर बनाने का निर्णय लिया गया था। आज उसमें तीन लाख घर बनकर तैयार हैं। इनमें से अनेक घर आदिवासी क्षेत्रों में बने हैं। बस्तर और सरगुजा के अनेक परिवारों को पक्के घर मिले हैं। जिन परिवारों की अनेक पीढ़ियों ने झोपड़ियों में बेहाल जीवन बिताया है, उनके लिए यह कितना बड़ा उपहार हम समझ सकते हैं। मोदी ने कहा विकास के लिए बजट के साथ नेक नियत भी जरूरी है। कांग्रेस की तरह मन मस्तिष्क में बेइमानी भरी हो तो बड़े से बड़े खजाने खाली हो जाते हैं, और यह हमने कांग्रेस के शासनकाल में देखा है। आदिवासी अंचलों में विकास पहुंचा ही नहीं।

PM Narendra Modi: श्री मोदी ने कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए कहा बीते दशकों में कांग्रेस की नीतियों की वजह से ही नक्सलवाद को बढ़ावा मिला। विकास में पीछे रहे बस्तर में नक्सलवाद फलता-फुलता रहा। 60 साल सरकार चलाई। कांग्रेस ने बस्तर के लिए आखिर क्या किया। ऐसे जिलों को पिछड़ा घोषित करते मुंह मोड़ लिया। माताओं-बहनों ने इस नक्सलवाद में अपने बेटे-भाई खोए। कांग्रेस ने गरीब आदिवासी की चिंता नहीं की। इसलिए कहता हूं। जिसको किसी ने नहीं पूछा इसको मोदी पूजता है। हम हर आदिवासी के विकास के लिए विशेष अभियान चला रहै हैं। इन योजनाओं को देखकर लगता है डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ की स्थिति तेजी से बदल रही है।
PM Narendra Modi: नरेंद्र मोदी ने भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ से किए गए हर वादे को पूरा कर रही है. त्रिस्तरीय चुनाव में जिस तरह से आपने आशीर्वाद दिया है, उसके लिए भी मैं आभार व्यक्त करता हूं। आपने देखा होगा कि हमारी सरकार कितनी तेजी से अपनी गारंटी पूरा कर रही है। धान किसानों को दो साल का बोनस मिला है। बढ़े हुए एमएसपी पर खरीदी हुई है। कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले हुए हैं। भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षा में हुए घोटालों को लेकर जांच बिठाई है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता से परीक्षा करा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ के 2 लाख घरों के किचन में पाइप लाइन से सीधी कुकिंग गैस मिलेगी। 2 लाख घरों तक सीधी गैस पाइप लाइन से गैस पहुंचाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। बिलासपुर में आम सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ये आश्वासन दिया है।

अभनपुर से मेमू ट्रेन रवाना
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समारोह के दौरान अभनपुर-रायपुर रेल सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह रेल सेवा यात्रियों को बेहतर और सुगम यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद गाड़ी संख्या 08835 अभनपुर-रायपुर इनॉग्रल मेमू पैसेंजर स्पेशल आठ कोच के साथ अभनपुर से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी।
पीएम ने उम्मीद से ज्यादा ही दिया – सीएम
इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे, और कहा कि मोदी की गारंटी का असर रहा कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भी पार्टी को बड़ी जीत मिली है। उन्होंने कहा कि पीएम ने अपेक्षा से ज्यादा दिया है।
सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री जन मन योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से छत्तीसगढ़ को काफी लाभ हो रहा है। तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आपने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प दिया है। इसको ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार सडक़, ऊर्जा, खनिज, और शिक्षा के क्षेत्र में काफी परिश्रम कर रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ बनाकर सहयोगी बनेंगे। सीएम साय ने कहा कि जब भी हमने अपनी मांग आपके सामने रखी है, आपने अपेक्षा से ज्यादा दिया है। इसके लिए आपके आभारी हैं।

