वाराणसी। PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन भरा। नामांकन से पहले पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंचे। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजन भी किया।
PM Narendra Modi: इसके बाद काशी के कोतवाल काल भैरव के मंदिर जाकर भी पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कलेक्टरेट परिसर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नामांकन के लिए चार अलग-अलग जाति- समुदाय के लोग पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर उनके प्रस्तावक बने हैं।

