सूरजपुर। Poetry collection: भटगांव के कवि पेशे से शिक्षक सत्येन्द्र कुमार गुप्ता का कविता संग्रह “अंतर्मन को छूती कविताएं ” का विमोचन सेवाकुंज में किया गया।
Poetry collection: जिले के भैयाथान ब्लॉक के ग्राम बैजनाथपुर ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े सत्येंद्र कुमार गुप्ता द्वारा रचित कविताओं का संग्रह “अंतर्मन को छूती कविताएं” का विमोचन संघ कार्यालय सेवाकुंज सूरजपुर में प्रांत संपर्क टोली के सदस्य संजय भारत , विभाग प्रचारक कोरिया विभाग नागेश नाथ योगी ,जिला संघ चालक दुर्गाचरण सिंह, जिला सह संघ चालक सत्यम गर्ग , विभाग कार्यवाह अमरदीप देवांगन, विभाग प्रचार प्रमुख दिनेश सिंह, जिला कार्यवाह अनिश गुप्ता, जिला सह कार्यवाह विजय शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के उपस्थिति में हुआ।सत्येंद्र गुप्ता वर्तमान में शा.क.उ.मा.वि.भटगाँव में भौतिक विज्ञान के व्याख्याता पद पर पदस्थ हैं।
Poetry collection: शिक्षक श्री गुप्ता ने बताया कि उनकी कविताएं विपरीत परिस्थितियों में कठिन संघर्ष करने वाले लोगों को समर्पित हैं। वे आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने की उनकी यात्रा भी किसी संघर्ष से कम नहीं थी। अपनी रचनाओं से वे समाज को इसी की प्रेरणा देना चाहते हैं। विमोचन के अवसर पर नगर संघचालक शंकर अग्रवाल, विभाग सह मिलन मंडली प्रमुख लक्ष्मी साहू , नगर, खंड, कार्यवाह, प्रचारक अंकुर तिवारी, त्रिभुवन राजवाड़े , बलदाऊ , विनोद वैष्णव , संतोष गुप्ता एवं जिले के अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

