सूरजपुर। Police night patroling: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत कुमार ठाकुर जिले में बेहतर पुलिसिंग कराने, अधिकारी व जवानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित करने और लापरवाहों पर सख्ती बरतने के साथ-साथ प्रत्येक थाना-चौकी के कार्यो की सूक्ष्मता से जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में  एसएसपी सूरजपुर द्वारा थाना रामानुजनगर व चौकी तारा क्षेत्र में रात्रि गश्त का हाल जाना। एसएसपी के अनाचक रात्रि गश्त चेक करने पहुंचने पर पुलिस अधिकारी व जवान चौंक गए।

Police night patroling: इस दौरान उन्होंने अधिकारी व जवानों को कहा कि पुलिस की रात्रि गश्त करने से आमजनता अपने घरों, दुकानों को लेकर सुरक्षित महसूस करती है, आमजनता के इस भरोसे का कायम रखने के लिए पूर्ण सजगता के साथ निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करते हुए रात्रि गश्त करें।

Police night patroling: उन्होंने समझाइश देने के साथ ही कड़े लहजे में कहा कि पुलिसिंग में लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं है, लापरवाही परिलक्षित होने पर  सख्ती कार्रवाई की जायेगी। एसएसपी ने रात्रि गश्त चेकिंग के दौरान ड्यूटी में तैनात जवानों से चर्चा कर उनके रूटिन कार्यो की भी जानकारी ली और  ठंड से बचने की भी सलाह दी। थाना-चौकी प्रभारियों को पुलिस गश्त  को और प्रभावी बनाने सहित अन्य निर्देश भी दिए।

Previous articleED Raid against IAS Sanjeev Hans: आईएएस संजीव हंस के 13 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 60 करोड़ के शेयर मिले
Next articlewinter vacation in schools: स्कूलों में सात दिनों के शीतकालीन अवकाश के आदेश जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here