राजनांदगांव। भाजपा पार्षद के साथ मारपीट के आरोप में बसंतपुर पुलिस ने राजनांदगांव नगर निगम आयुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मारपीट से पार्षद गगन आईच को चोट आई है। इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया और आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, पीड़ित पार्षद समेत बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने बसंतपुर थाने पहुंचे। इस दौरान पुलिस के साथ जमकर बहस भी हुई। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने आयुक्त के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग और जिला कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही।

मामला वार्ड नम्बर 45 का है. भाजपा पार्षद गगन आईच ने पाताल भैरवी मंदिर जाने वाले सड़क में गड्ढे के मामले को लेकर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के सरकारी बंगले गए थे, जहां पार्षद ने आयुक्त पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

Previous articleCG BREAKING : तीन जिलों में नए एसपी, रामगोपाल दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला कोरबा, और मोहित गर्ग राजनांदगांव के एसपी
Next articleकलेक्टर-एसपी ने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here