गुंडा – बदमाशों की खबर रखें, पुराने मामलों को निपटाने में तेजी लाएं
बिलासपुर । आईजी पी बद्री नारायण मीणा ने रेंज कार्यालय बिलासपुर में पुलिस अधीक्षकों की वर्ष 2022 में घटित अपराधों व कानून-व्यवस्था के संबंध में वर्चुअल समीक्षा बैठक ली गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए टीम वर्क के रूप में अच्छा कार्य प्रदर्शित करने के लिये प्रोत्साहित किया ।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलों की अपराध एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही संबंधी निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलों में विगत वर्षों के लंबित सभी प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिये जाने तथा इन प्रकरणों की समीक्षा की जाकर समयबद्ध निराकरण करने निर्देशित किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संपत्ति संबंधित अपराधों में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी व गिरफ्तारी पर विशेष ज़ोर दिया गया। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के समयबद्ध निराकरण एवं गुम बच्चों की पतासाजी के हरसंभव प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अधिक-से-अधिक जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

विजिबल पुलिसिंग करने पर जोर देते हुए कहा कि शाम के समय शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग व बाईक पेट्रोलिंग बढ़ाई जाये तथा प्रत्येक वार्ड में तैनात बीट प्रभारी और थाना प्रभारी द्वारा वार्ड-वार्ड जाकर अपराधों से जागरूक रहने व अपराधों की तत्काल सूचना पुलिस को दिये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जाये। आदतन गुण्डा-बदमाशों व आदतन बदमाशों की नियमित रूप से चेकिंग किये जाने निर्देशित किया गया।
मुंगेली एसपी की पीठ थपथपाई
रेंज स्तरीय अपराधों की समीक्षा के दौरान जिला मुंगेली में अपराधों के नियंत्रण व अन्य कार्यवाही में अच्छे प्रदर्शन के लिये पुलिस अधीक्षक जिला मुंगेली एवं उनकी टीम को बधाई दी गई तथा अन्य जिलों को भी और बेहतर प्रदर्शन किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही सभी को थाना स्तर पर पुलिसकर्मियों का अनुशासन एवं टर्नआउट उत्तम दर्जे का रखा जाना सुनिश्चित कराये जाने निर्देशित किया गया।

समीक्षा बैठक में उमनि. व वरि.पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना, पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री चंद्रमोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही श्री उदय किरण, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री राजेश कुकरेजा, पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री एम.आर.आहिरे, पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा श्री विजय अग्रवाल सहित रेंज कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप उपस्थित रहीं।

Previous articleअफसरों को दिखाने कार्रवाई, दस्ते के हटते ही हो जाता है सड़कों पर कब्ज़ा
Next articleBharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की यात्रा का आज सबसे बड़े राज्य आज यूपी में प्रवेश, प्रियंका गांधी और किसान नेता राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here