रायपुर । बीते कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में गरज चमक के साथ ही बारिश एवं ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है, जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के अनुसार आगामी दिनों में भी ऐसा ही मौसम जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे कच्छ पर बना हुआ है, जिसके प्रभाव से कई स्थानों पर आंधी बारिश के साथ ही ओला वृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़ एवं मराठवाड़ा, तेलंगाना, कर्नाटका, झारखंड एवं बिहार राज्यों के कई जिलों में 18 से 20 मार्च के दौरान बारिश एवं ओला वृष्टि का होने की सम्भावना है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के रायपुर केंद्र के अनुसार 18 से 20 मार्च के दौरान छत्तीसगढ़ सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगाँव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में कई स्थानों पर कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश एवं ओला वृष्टि होने की सम्भावना है