fourthline desk केन्द्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 70 बेसिस प्वॉइंट्स यानी 0.70 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है। यह इजाफा अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए किया गया है। वित्त मंत्रालय ने आज यानी 31 मार्च 2023 को इस संबंध में एक सर्रकुलर जारी किया है।

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, मंथली इनकम सेविंग्स स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर में इजाफा किया गया है।


एक साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर अब 6.6 फीसदी से बढ़कर 6.8 फीसदी हो गई है। जबकि, 2 साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट को 6.8 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया गया है।

तीन साल की अवधि वाली पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर अब सालाना 6.9 फीसदी की जगह 7.0 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं, 5 साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर 7.0 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गई है। पोस्ट ऑफिस की पांच साल की रिकरिंग डिपॉजिट में निवेश करने वाले ग्राहकों को 5.8 फीसदी की जगह 6.2 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में निवेश करने वालों के लिए ब्याज 8.0 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी हो गई है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में ब्याज दर को 7.1 फीसदी से बढ़ाकर 7.4 फीसदी कर दिया गया है। जबकि, सरकार ने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी NSC में ब्याज दर को 7.0 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी कर दिया है।
किसान विकास पत्र यानी KVP पर 7.2 फीसदी की जगह 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। अब इस स्कीम में निवेश किया गया पैसा 115 दिन में मैच्योर होगा। इससे पहले यह 120 महीने में मैच्योर होता है। दूसरी तरफ, सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर को 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8.0 फीसदी कर दिया गया है।

Previous articleराहुल गांधी से घबराई हुई है मोदी सरकार, लोकसभा सदस्यता षड़यंत्र के तहत छीनी
Next articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चार बेरोजगारों को स्वीकृति आदेश देकर किया बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here