महासमुंद। Postal items found floating in the dam:  दो बोरियों में भरी डाक सामग्रियां कोडार बांध में एक किनारे पर पानी में डूबी हुई मिली हैं।। इनमें बहुत से आधार कार्ड, अनेक प्रकार के सरकारी दस्तावेज, चेकबुक तथा पत्र-पत्रिकाएं शामिल हैं। लावारिस हालत में डाक सामग्रियां मिलने के बाद डाक विभाग में सनसनी व्याप्त है। इस सूचना पर डाक विभाग महासमुंद के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सामग्रियों को जब्त किया।

Postal items found floating in the dam:   मिली जानकारी के मुताबिक छग संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संगठन प्रभारी अशोक कश्यप अपने मित्रों के साथ शनिवार को कोडार बांध गए हुए थे। बांध के किनारे पर पानी में बहुत से कागजात नजर आने पर उन्होंने नीचे उतरकर देखा तो सकते में आ गए। बहुत से आधार कार्ड, चेक बुक, अंतर्देशीय पत्र, लिफाफे, एसडीएम महासमुंद के पत्र-पानी में तैर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने इसकी सूचना तत्काल जिले के मुख्य डाक घर कार्यालय महासमुंद को दी। 

Postal items found floating in the dam: ग्रामीणों के मुताबिक उक्त सामग्री पर झलप डाक घर की मुहर लगी हुई है। इस संबंध में पूछे जाने पर झलप डाकघर की पोस्ट मास्टर सरिता राजपूत ने पत्रकारों को बताया कि झलप डाक घर की सभी प्रकार की डाक सामग्री डाकियों को वितरित की जा चुकी हैं। ऐसा किसके द्वारा और कब किया, उन्हें इसकी जानकारी नहीं हैं। महासमुंद के डाक अधिकारी ने यह जानकारी फोन पर दी, तब उन्हें इस बात का पता चला।

Previous articleIPL BETTING: IPL क्रिकेट मैच पर सट्टे का कनेक्शन छत्तीसगढ़ से UAE तक, 10 करोड़ की सट्टापट्टी के साथ 8 सट्टेबाज गोवा से गिरफ्तार
Next articleCG Liquor Scam : शराब घोटाला मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को  राहत नहीं, कोर्ट ने बढ़ाई रिमांड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here