बिलासपुर। power cut problem: कलेक्टर अवनीश शरण ने अघोषि  त बिजली कटौती से लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विद्युत विभाग के कामकाज की समीक्षा की।

power cut problem: कलेक्टर ने बार-बार बिजली कटौती पर नाराज़गी जाहिर करते हुए व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी। उन्होंने हमेशा मोबाइल फोन चालू रखकर लोगों की समस्याएं सुनने और उनके तत्परता से निदान पर बल दिया।शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों के विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

power cut problem: कलेक्टर ने बैठक में सर्वप्रथम लाईन बंद होने के कारणों की जानकारी ली। बैठक में  बिजली अधिकारियों द्वारा लाइन बंद होने का मुख्य कारण ओव्हर लोडिंग, केबल का जलना, ट्रांसफार्मर फेल एवं वर्षा पूर्व रख-रखाव बताया। कलेक्टर ने कहा लाइन बंद होने के कारणों के निदान कम से  कम समय में होना चाहिए। कर्मचारीगण तत्काल मौके पर पहुंच कर विद्युत व्यवधान को दुरूस्त करें। साथ ही कनिष्ठ अभियंता एवं अन्य समस्त अधिकारियों को विद्युत उपभोक्ताओं का फोन अटेण्ड करने एवं उनसे सतत् संपर्क में रहने हेतु निर्देशित किया और इस संबंध में शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई  की चेतावनी दी गयी ।

Previous articleBemetara Factory Blast: पूर्व  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट पर पूछे 5 सवाल, किसे बचा रही है सरकार ?
Next articleBribe for building permit: नगर पंचायत का राजस्व निरीक्षक ले रहा था 8 हजार की रिश्वत, एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here