मुंबई । Praful Patel refuses to become state minister: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनने से इनकार कर दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में एनसीपी से किसी के मंत्री नहीं बनने पर घमासान की अटकलें सामने आई थीं। इनमें कहा गया था कि प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे दोनों दावेदारी कर रहे हैं। अब इस पूरे विवाद पर खुद प्रफुल्ल पटेल ने प्रतिक्रिया दी है।
Praful Patel refuses to become state minister: प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली लेकिन मैं स्वयं भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री पहले रह चुका हूं। हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन मेरे लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है। गठबंधन में मतभेद की अटकलें पूरी तरह गलत हैं। प्रफुल्ल पटेल के अलावा इस पूरे मुद्दे पर अजित पवार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। एनसीपी के प्रमुख और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल ने कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, राज्य मंत्री का स्वतंत्र चार्ज लेना ठीक नहीं लगा, इसलिए हमने कहा कि हम कुछ दिन रूकने के लिए तैयार हैं।