बेंगलुरु। Prajwal Revanna sexual abuse case: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी जनता दल-सेक्युलर (JDS) सांसद प्रज्वल रेवन्ना को देर रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करते ही SIT ने गिरफ्तार कर लिया। वह 35 दिन बाद जर्मनी से भारत लौटे हैं। प्रज्वल को सीआईडी दफ्तर लाकर रात भर रखा गया।

Prajwal Revanna sexual abuse case: आज शुक्रवार को उससे पूछताछ की जाएगी। इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा। प्रज्वल को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां SIT उनकी रिमांड की मांग करेगी। साथ ही फोरेंसिक टीम उसका ऑडियो सैंपल लेगी ताकि पता लगाया जा सके वायरल वीडियो में आ रही आवाज प्रज्वल की है या किसी और की है।

 तीन महिलाओं की रिपोर्ट पर केस

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ 3 महिलाओं के उत्पीड़न के 3 केस दर्ज हैं। वह 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग के बाद जर्मनी चले गए थे। प्रज्वल हासन लोकसभा सीट से अपनी पार्टी से उम्मीदवार हैं। जेडीएस कर्नाटक में भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी है।

Prajwal Revanna sexual abuse case: 33 वर्षीय रेवन्ना ने 2019 में यह सीट जीती थी। उसे जेडीएस से जांच पूरी होने तक के लिए सस्पेंड किया गया था। बेंगलुरू लौटने से पहले प्रज्वल ने एक विशेष अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। इस बीच पुलिस ने प्रज्वल के घर की तलाशी ली, कुछ दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जब्त किए गए हैं।

Previous articlePassport officer caught taking bribe: दस्तावेज सत्यापन के लिए सहायक पासपोर्ट अधिकारी ले रहा था 8 हजार की रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा
Next articleReflection on Good Governance in Chhattisgarh: आईआईएम में गुड गवर्नेंस पर विष्णुदेव साय केबिनेट का विमर्श, विशेषज्ञ रखेंगे विचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here