बिलासपुर । जिले में धान खरीदी की शुरुआत आज बिल्हा में 4 किसानों से 24 क्विंटल धान खरीदी से हुई। इस मौके पर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि किसानों का एक-एक दाना छत्तीसगढ़ सरकार खरीदेगी। किसानों को किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है । श्री नायक ने जानकारी दी कि आने वाले समय में सभी सहकारी समितियों में जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक रहेंगे इसके लिए प्रबंधकों की भर्ती की प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा की जा रही है।
धान खरीदी के शुभारंभ कार्यक्रम में विजय केसरवानी, रामशरण यादव , छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित थे। स्वागत भाषण में जिला सहकारी बैंक के लेखापाल प्रभात मिश्रा ने कहा कि इस बार किसानों को टोकन कटाने के लिए समिति में जाने की जरूरत नहीं है । किसान टोकन तुहार द्वार ऐप के माध्यम से मोबाइल पर कटा सकते हैं। बिल्हा उपार्जन केंद्र मैं आज 4 किसानों द्वारा 24 क्विंटल धान बेचा गया।