समिति ने सौ से अधिक संगठू के प्रतिनिधियों को किया आमंत्रित
बिलासपुर ।Preparations for a massive agitation for flights from Bilaspur: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की बिलासपुर एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ाने तथा बंद की गई उड़ानें बहाल करने की मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन छेड़ने की रणनीति तैयार करने आज गुरुवार 23 मई को शाम 6 बजे महाधरना स्थल राघवेन्द्र राव भवन प्रांगण में एक महा बैठक रखी गई है। इस महा बैठक में सौ से अधिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
Preparations for a massive agitation for flights from Bilaspur: बिलासपुर एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू कराने के लिए समिति ने लंबा संघर्ष किया है। इस बीच नई उड़ानें शुरू करने की बजाय पहले से चल रही उड़ानों को बंद कर दिया गया। इसे लेकर समिति के लोगों में भारी असंतोष है। 1 मार्च 2021 से इस एयरपोर्ट से नियमित उड़ानें शुरू हुईं थीं। सप्ताह में 8 फ्लाइट प्रयागराज, जबलपुर और दिल्ली के लिए चला करती थीं परन्तु इस समय केवल दिल्ली और कोलकाता ही फ्लाइट सप्ताह में दो दिन चल रही है और शेष दिन उड़ानें बंद हैं। ऐसा बिलासपुर एयरपोर्ट से पर्याप्त यात्री होने के बाद भी किया जा रहा है। बिलासपुर से विभिन्न फ्लाइट में यात्रियों की संख्या मार्च 2024 के महीने में फ्लाइट ATR 600 (72 Seater)बिलासपुर – प्रयागराज जाना (59 प्रति फ्लाइट) वापसी (50 प्रति फ्लाइट) बिलासपुर – जबलपुर (48 प्रति फ्लाइट) बिलासपुर – दिल्ली (59 प्रति फ्लाइट) (39 प्रति फ्लाइट) (49 प्रति फ्लाइट) थी।
Preparations for a massive agitation for flights from Bilaspur: इतने यात्री होने के बाद भी अलायन्स एयर ने इन उड़ानों को बंद कर दिया । राज्य सरकार जो दिल्ली कोलकाता सीधी उड़ान में सब्सिडी देने के बाद भी और कोई फ्लाइट चलने का कोई दबाव नहीं बना पा रही है। समिति का कहना है कि इसके लिए फिर से जन आंदोलन तेज़ किये जाने की जरुरत है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि सभी नागरिको ने पहले भी साथ दिया है और आज की महा बैठक में सभी नागरिको की भागीदारी आवश्यक है।