नई दिल्ली। Price fall of gold and silver: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार, 23 जुलाई को सांतवां और मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया। इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए। निर्मला सीतारमण ने सोना-चांदी को लेकर भी एक बड़ी घोषणा की। जिसके बाद सोना के दाम में भारी गिरावट (Gold Rate Fall) देखने को मिली। वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म होते-होते सोने का भाव करीब 4000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक घट गया।

Price fall of gold and silver: बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने और चांदी समेत अन्य मेटल्स पर कस्टम ड्यूटू घटाने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने सोना (Gold) और चांदी (Silver) पर पहले से लागू कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6% कर दिया है। वित्तमंत्री की इस बड़ी घोषणा के बाद सोने और चांदी के भाव पर तत्काल प्रभाव पड़ा और बजट भाषण खत्म होने तक सोना 4000 रुपए तक सस्ता हो गया। वहीं, चांदी के भाव में भी भारी गिरावट आई।


Price fall of gold and silver: एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स कारोबार के दौरान मंगलवार (23 जुलाई) को 72,850 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा था और जैसे ही सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान हुआ ये तेजी से गिरने लगा और 68,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इस हिसाब से महज कुछ ही घंटों में सोने का भाव (Gold Price) 4,350 रुपए प्रति 10 ग्राम तक घट गया। सोमवार को सोना 72,718 रुपए पर बंद हुआ हुआ था।

Previous articleUnion Budget 2024: मोदी 3.0 के पहले बजट में क्या सस्ता हुआ, क्या महंगा
Next articleSupreme Court’s decision: असाधारण परिस्थितियों में ही जमानत आदेश पर रोक लगाएं अदालतें : सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here