रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने खिलाफ  प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई टिप्पणी पर कहा है कि वे प्रधानमंत्री हैं, वह कुछ भी बोल सकते हैं. हम बहुत छोटे-मोटे व्यक्ति हैं। राहुल गांधी को ‘मूर्खो का सरदार’ कहने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता को गाली दी है, हमारे नेता को गाली दी है।

श्री बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इतना अहंकार हो गया है कि अपने सामने किसी को कुछ समझ रहे हैं। रावण का अहंकार नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां से टिकेगा। वह जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, उससे उनका अहंकार झलक रहा है।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के जीत के दावे पर कहा कि वे खुद हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में बस्तर संभाग हो गया। राजनांदगांव लोकसभा की सीटें पर मतदान हो गया। अब रायपुर , दुर्ग , बिलासपुर , सरगुजा संभाग की 70 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है। मैंने सभी जगह का दौरा किया। सभी जगह कांग्रेस का जबरदस्त एकतरफा माहौल है।

Previous articleदिल्ली का प्रदूषण खतरनाक , डाक्टरों ने दी सलाह, जयपुर शिफ्ट होंगी सोनिया
Next articleविराट कोहली 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here