बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर में आ रहे हैं । वे भाजपा की जशपुर  और दंतेवाड़ा से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा के समापन पर दोपहर 2:30 बजे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। । प्रधानमंत्री  की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है।

प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारी में भाजपा संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री की जनसभा  ऐतिहासिक होगी।ऐसी जनसभा छत्तीसगढ़ में  पहले कभी नहीं हुई। इसमें राज्यभर से 10 लाख लोग पहुंचेंगे। श्री माथुर का दावा कितना सफल होता है, लोगों में देखने की उत्सुकता होगी। भाजपा का पूरा संगठन प्रधानमंत्री की इस  सभा की तैयारियों  में कई दिनों से लगा हुआ है। जिलों  में संगठन पदाधिकारियों को फरमान जारी किये गए हैं । विधायकों  को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं । प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते   हुए एसपीजी ने  अभी से मोर्चा संभाल लिया है । सभास्थल  से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों पर एसपीजी के गाड़ियां और टीमें  देखी जा रही हैं। एसपीजी के साथ जिला और पुलिस प्रशासन  के अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं।

Previous articleछत्तीसगढ़ का पहला गन्ना आधारित एथेनॉल प्लांट शुरू , मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण
Next articleयोग आयोग के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह  अरपांचल गणेशोत्सव की महाआरती  में हुए शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here