रायपुर/बिलासपुर। CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन करेंगे। साइंस कॉलेज मैदान में उनकी जनसभा में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया गया है। पांच साल में यह दूसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले साल 2018 में उन्होंने इसी साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा ली थी। 

CG News: बता दें कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही भाजपा ने दो परिवर्तन यात्रा निकाली। दंतेवाड़ा और जशपुर से शुरू हुई यह यात्रा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा में पहुंची। दोनों यात्रा का समापन एक साथ 30 सितंबर को बिलासपुर में होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।

CG News: मोदी के दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

सुबह 11:45 बजे दिल्ली से विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना होंगे। 

दोपहर 1:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। दोपहर 2:20 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। 

दोपहर 2:30 बजे पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे। 

दोपहर 3:45 बजे तक मंच पर रहेंगे। दोपहर 3:50 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। 

शाम 4:50 बजे पीएम मोदी विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Previous articleअरविंद नेताम की नेतृत्व वाली हमर राज पार्टी को मिली चुनाव आयोग की मंजूरी,50 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
Next articleछत्तीसगढ़ में हर जगह भ्रष्टाचार, भाजपा की सरकार बनते ही पहली  केबिनेट में सभी गरीबों को पक्के मकान -मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here