छतरपुर।Principal shot by student: मध्य प्रदेश के छतरपुर में  एक छात्र ने अपने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। बाथरूम में घुसकर सिर पर फायरिंग की। जिससे प्राचार्य की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। वहीं छात्र फरार है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Principal shot by student: घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र की है। जहां धमोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना की हत्या कर दी गई। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उन्हीं के स्कूल के छात्र ने की है। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल बाथरूम के अंदर थे। इस दौरान छात्र बाथरूम के पास गया और प्रिंसिपल के सिर पर गोली चला दी। सिर पर गोली लगने से प्रिंसिपल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Previous articlekorba crime: पुलिस ने बांध से महिला का शव खोज निकाला , हत्या के जुर्म में पति गिरफ्तार
Next articleNava Raipur by train: नवा रायपुर के लिए मेमू ट्रेन इसी माह से, 10 रूपए होगा किराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here