अम्बिकापुर। Principal suspended: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को महिला कर्मियों के लैंगिक उत्पीड़न, अभद्रता और महिलाओं के प्रति अशोभनीय व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। विशाखा समिति की जांच में प्राचार्य को दोषी पाए जाने पर कलेक्टर विलास भोस्कर ने यह कार्रवाई की। वहीं प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत करने वाली स्कूल की सहायक शिक्षिका को भी स्कूल से हटा दिया गया है। शिक्षिका को देवगढ़ आत्मानंद स्कूल भेज दिया गया है।
Principal suspended: इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक, लखनपुर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के सहायक शिक्षिका विज्ञान (प्रयोगशाला), नीलम गुप्ता ने प्राचार्य संजय कुमार वर्मा के खिलाफ अभद्रता, अशोभनीय व्यवहार और लैंगिक उत्पीड़न की शिकायत की थी। मामले की जांच “विशाखा समिति” द्वारा की गई। जांच रिपोर्ट मिलने पर दोनों पर कार्रवाई की गई है।
Principal suspended: विशाखा समिति की जांच में प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार वर्मा का व्यवहार अशिष्ट, अभद्र और अशोभनीय पाया गया, जो कार्यस्थल पर महिलाओं के प्रति लैंगिक उत्पीड़न की श्रेणी में आता है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह व्यवहार छात्र-छात्राओं और पूरे स्टॉफ के लिए अनुचित और पद की गरिमा के विपरीत है।