बिलासपुर। Problem of stray cattle: आवारा छोड़े गए मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटना होने पर पशु मालिक को भी सह आरोपी बनाया जाएगा और वे जेल जायेंगे। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसपी रजनेश सिंह ने आवारा पशु प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी पशु मालिकों को अपना जानवर अपनी देखरेख और निगरानी में रखने को चेताया है। कहा गया कि मवेशी आवारा छोड़ने पर भारी जुर्माना किया जाएगा।

Problem of stray cattle: बैठक में जिले के सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, जोन कमिश्नर और नगरपालिका अधिकारी, पशु चिकित्सा विभाग और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि बरसात में सड़कों पर मवेशियों के बैठ जाने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। सभी विभाग आपस में मिलकर इसे रोकने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शहरों में ऐसी जगह चिह्नित करें, जहां मवेशी ज्यादा बैठे होते हैं। उन क्षेत्रों में लगातार गश्त कर उन्हें हटाएं। मवेशी मालिकों का पता लगाकर उनसे संपर्क करें और समझाइश दें कि मवेशी को अपनी निगरानी में रखें। खुले में न छोड़ें।

Problem of stray cattle: एक सर्वे के अनुसार बिलासपुर में लगभग 4 हजार जानवर खुले में विचरण करते हैं। मालिक के सामने नहीं आने पर इन्हें पशु आश्रय स्थलों में रखा जायेगा। शहर और आसपास के ग्रामों में आधा दर्जन से ज्यादा आश्रय स्थल विकसित किए जाएंगे। शहर के मोपका, कोनी, गोकुलधाम, सहित रहँगी,धौराभांठा, पाराघाट, लावर, काटाकोनी में पशु आश्रय स्थल बनाए जाएंगे। डीएमएफ से यह कार्य होगा। आश्रय स्थल में रखे पशुओं के लिए चारे का इंतजाम भी होगा। पशु कल्याण समिति से चारे की व्यवस्था की जाएगी। दानदाताओं से भी चारे में सहयोग की अपील की गई है।

Previous articleNo FIR, direct action: व्यापारियों के बीच लेन-देन के विवाद में  सौदेबाजी, थानेदार और दो आरक्षक निलंबित
Next articleACB Raid : जमीन नामांतरण के लिए 5 हजार रूपए की रिश्वत पटवारी पकड़ाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here