भूमिगत पार्किंग और ग्राउंड फ्लोर पर सब्जी दुकानें ही उचित

बिलासपुर । Problematic shopping complex: हमर राज पार्टी से बिलासपुर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने  बृहस्पति बाज़ार में मल्टी लेवल शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाने की जिला  प्रशासन की योजना पर सवाल उठाये हैं और कहा है कि  इससे ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ेगी और नागरिको ब परेशानी झेलनी पड़ेगी।

Problematic shopping complex: अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने कहा  कि इस इलाके में सड़कों की चौड़ाई केवल 40 फीट है और वर्तमान में  सब्जी वाले ना केवल बाज़ार में बल्कि चारों और बैठ कर रोजी रोटी कमा रहे हैं । यहां भूमिगत पार्किंग और ग्राउंड फ्लोर पर सब्जी वालों को जगह देना उचित है।  यदि उन्हें फर्स्ट फ्लोर पर दुकानें बना कर दी गईं तो इस क्षेत्र मे ट्रैफिक की बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। उन्होंने  इस योजना को छोड़ा जाना चाहिए।

Problematic shopping complex: सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बृहस्पति बाजार नगर निगम का है। अतः उसमे फेरबदल के किसी भी प्रस्ताव को सामान्य सभा और एमआईसी में पेश किया जाना जरुरी है।  डीएमएफ फंड से यह निर्माण प्रस्तावित है इसमें अधिक से अधिक जनसुविधा का ध्यान रखना आवश्यक है।

Previous articlePreparations for a massive agitation for flights from Bilaspur: बिलासपुर से उड़ानें बढ़ाने व्यापक आंदोलन की तैयारी, आज महा बैठक
Next articleCG coal Lavy Scam : सौम्या और रानू साहू को कोर्ट ने  5 दिनों की रिमांड पर भेजा, ईओडब्ल्यू में 27 मई तक होगी पूछताछ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here