सूरजपुर। Promotion in police: पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी आदेश में सूरजपुर जिले के 3 एएसआई विराट विशी, सोहन सिंह व चंदेश्वर राम एसआई पद पर पदोन्नत किए गए हैं।
Promotion in police: उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एम.आर.आहिरे ने पदोन्नत हुए तीनों अधिकारियों के कंधों पर स्टार लगाकर एसआई पद पर पदोन्नति दी। उन्होंने पदोन्नत हुए एसआई के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि सेवा के अगले पड़ाव में वे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
Promotion in police: इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, जिले के थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

