भिलाई नगर। Protest against increase in electricity rates: भिलाई इस्पात संयंत्र ने 23 करोड रुपए के होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बिजली दरों में 15% की वृद्धि का प्रस्ताव का स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई ने कड़ा विरोध किया है। चेंबर ने विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा के न्यायालय में अपना पक्ष रखा। इस अवसर पर स्टील सिटी चेंबर के महासचिव दिनेश सिंघल सलाहकार सदस्य रामकुमार गुप्ता उपाध्यक्ष एवं सिंधी ब्रदर मंडल के संरक्षक सुरेश रतनानी भी उपस्थित थे।
Protest against increase in electricity rates: विद्युत नियामक आयोग के समक्ष स्टील सिटी चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने भिलाई इस्पात संयंत्र टाउन इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट द्वारा प्रस्तुत बिजली दर वृद्धि प्रस्ताव का विरोध किया और आयोग से अपील की विद्युत दरों में वृद्धि किसी भी स्थिति में नहीं होनी चाहिए । आपके आदेशों का पालन भिलाई इस्पात संयंत्र 2008 से नहीं कर रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के संरक्षण में अबाध गति से विद्युत चोरी जारी है, जिसे रोका जाना चाहिए ताकि भिलाई इस्पात संयंत्र को हो रहे नुकसान की भरपाई की जा सके। शहर के उपभोक्ताओं पर विद्युत दरों में वृद्धि करके बीएसपी के अधिकारियों को विद्युत चोरी यथावत करते रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए ।
Protest against increase in electricity rates: टाउन इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के अधिवक्ता से विद्युत नियामक आयोग ने कहा कि भिलाई में विद्युत उपभोक्ता फोरम को क्यों बंद कर दिया गया, क्यों आम उपभोक्ताओं की सुनवाई वहां नहीं होती। उपभोक्ता यहां आकर अपनी शिकायत दर्ज नहीं कराएगा तो कहां कराएगा ।आयोग ने टाउन इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट को स्टील सिटी चैंबर द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों पर लिखित में जानकारी देने के निर्देश दिए और कहा की विद्युत उपभोक्ताओं को तकलीफ होगी और आप कार्यालय स्थानीय स्तर पर बंद कर दोगे तो यहां आकर जानकारी नहीं देगा तो कहां देगा? आयोग ने कार्यालय क्यों बंद हुआ, इसकी भी जानकारी मांगी।