बिलासपुर।  ट्रेनों की लेट-लतीफी तथा आए दिन रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन का रेलवे पर कोई असर नहीं हुआ। रेलवे ने अब 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कटनी रूट पर चलने वाली यात्री ट्रेनों को 16 से 30 सितंबर तक कैंसिल किया गया है। वहीं, इस रूट पर चलने वाली बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल समेत 4 ट्रेनों को 16 सितंबर से 18 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है।

रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि  इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मेंटेनेंस काम के चलते ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे ने कहा कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में संरक्षा से संबंधित काम होगा। साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल अप्रोन का काम 16 सितंबर से 35 दिनों तक चलेगा। इसके कारण कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

तीज पर्व 18 सितंबर को है। यह पर्व छत्तीसगढ़ के साथ ही दूसरे प्रदेश में उत्साह से मनाया जाता है। इसके साथ ही गणेशोत्सव भी है। यह अवसर होता है, जब बेटियां मायके जातीं है और अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। तीज त्योहार के चलते ट्रेनों में महिला यात्रियों ने पहले से रिजर्वेशन भी करा लिया था, लेकिन रेलवे ने ऐन पर्व के दौरान ही यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

Previous articleभरत वेद कृत ‘ शिखंडी ‘ हिन्दी साहित्य का किन्नर केन्द्रित प्रथम नाटक
Next articleकेजरीवाल बोले, कांग्रेस -भाजपा दोनों ने आदिवासियों को ठगा, हम एक माह में लागू करेंगे पेसा कानून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here