छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ का किया शुभारंभ

राज्य सरकार के सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के 47 हजार और पीएम आवास योजना के 6.99 परिवार होंगे लाभान्वित 

बिलासपुर । सांसद  राहुल गांधी(Rahul Gandhi) और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) ने आज बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम परसदा में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में ”छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ का शुभारंभ किया। 

ग्रामीण आवास न्याय योजनांतर्गत प्रथम चरण में राज्य के 47,090 आवासहीन परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। आगामी वर्षों में चरणबद्ध रूप में कुल 10 लाख 76 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की स्थायी प्रतीक्षा सूची के शेष बचे 6,99,439 पात्र परिवारों को आवास स्वीकृति का निर्णय छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया है।

इस मौके पर सांसद श्री गांधी और मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ‘‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना‘‘ के 500 हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपए के मान से 5 करोड़ की राशि का वितरण किया। 

 सम्मेलन में बिलासपुर जिले के लिए 669 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत वाले 414 विकास व निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी उन्होंने किया। इस दौरान चयनित 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र तथा नगरीय क्षेत्रों में 1117 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्रों का वितरण किया गया।  

इस मौके पर अतिथियों द्वारा आयोजन स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया गया और योजनाओं के हितग्राहियों से भेंटकर आवास स्वीकृति आदेश, योजनाओं के तहत सहायता राशि के चेक तथा ट्राईसिकल आदि का वितरण किया। इस मौके पर  अतिथियों द्वारा स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित गारमेंट फैक्ट्री गनियारी-नगोई का शुभारंभ भी किया गया ।

इस मौके पर राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार आज गरीबों के आवास बनवाने के लिए पैसे दे रही है। आज 12 सौ करोड़ रुपए रिमोट कंट्रोल से आपके खाते में आए हैं, आने वाले सालों में भी आपके खाते में इसी तरह पैसे आएंगे।

चुनाव के समय हमने आपसे छत्तीसगढ़ की नींव को मजबूत करने वाले वायदे किए थे। किसानो का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ और 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी का वायदा हमने किया था, हमने यह वायदा पूरा किया। भूमिहीन मजदूरों को 7000 हजार रुपए प्रतिमाह हमने देना शुरू किया। स्वास्थ्य के लिए 70 लाख परिवारों को हमने 5 लाख रुपए तक इलाज की सुविधा दी। 42 हजार भर्तियां कीं। युवाओं को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए दे रहे हैं।

28 सितम्बर को किसानों को धान की तीसरी किश्त 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सम्बोधन में कहा आवास न्याय योजना सम्मेलन में आए हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि 1985 में जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे उस समय इंदिरा आवास योजना शुरू हुई थी।इस योजना का नाम बदल दिया गया।आज यही प्रधानमंत्री आवास योजना है। आज जिन्हें योजना का लाभ मिल रहा है वह 2011 के जनगणना के आधार पर मिल रहा है। आज राहुलजी ने एक बटन दबाया और 7 लाख लोगों के खाते में पैसे पहुंच गए हैं। राहुलजी, सदैव से किसान, मजदूर, युवा, महिला, आदिवासी भाई-बहनों और मजदूरों की बात करते हैं। उनके हित की सोचते हैं। पिछली बार जब राहुल गांधी आए थे, राजीव युवा सम्मेलन में आए थे, वहां लाखो युवा आए थे। 

पहली किश्त आज राहुलजी ने जारी किया है, दूसरी किश्त भी हम देंगे। आज हमने पहली किश्त जारी की है शेष किश्त भी समय समय पर जारी करते रहेंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुलजी जहां भी अन्याय होता है वहां खड़े होते हैं। कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक उन्होंने पदयात्रा की। उन्होंने नारा दिया कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। आज राहुलजी ने गरीब लोगों के खाते में पैसे डाले हैं। इसके बाद खड़गेजी 28 तारीख को आयेंगे और किसानों के खाते में तीसरी किश्त आय़ेगी। बेरोजगारी भत्ता भी 28 तारीख को हम देंगे। भूमिहीन न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों की किश्त हम 28 तारीख को देंगे। हम हर किसानों के खाते में पैसे डाल रहे हैं।

उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने सम्बोधन में कहा कि राहुल गांधी की सोच है कि स्वास्थ्य का अधिकार और घर का अधिकार सभी लोगों को मिले। आज उनके सोच की प्रतिपूर्ति यहां इस सम्मेलन में देखने को मिल रही है। आज 47 हजार से अधिक लोगों के खाते में आवास के लिए पैसे ट्रांसफर किए गए।

बस्तर से सरगुजा तक विकास 

सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आज सांसद राहुल गांधी के हाथों प्रदेश के हितग्राहियों को आवास की राशि ट्रांसफर हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। आज यह सिद्ध हो गया कि सरकार गरीबों और वंचितों के आवास को लेकर गंभीर है। छत्तीसगढ़ सरकार ने हर गरीब के खाते में पैसे डालने का काम किया है। बस्तर से सरगुजा तक हर वर्ग के लोगों के लिए काम हो रहा है।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के अलावा सरकार क मंत्री , विधायक तथा जनप्रतिनिधियों के अलावा कांग्रेसजन व बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।

Previous articleDrone Show: हिंडन एयरबेस पर ड्रोन शो शुरु, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय वायुसेना को सौंपेंगे पहला सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट
Next articleराहुल गांधी सड़क  मार्ग से आए और यात्रियों से चर्चा करते इंटरसिटी के स्लीपर कोच में गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here