बिलासपुर/शहडोल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर शहडोल के पास सिंहपुर स्टेशन में बुधवार सुबह करीब सात बजे हुई मालगाड़ियों की टक्कर के बाद अब तक रेल सेवा पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है। गुरुवार को भी रेल यातायात बंद रहा। हालांकि देररात मालगाड़ी के लिए एक लाइन शुरू कर दी गई।
रेलवे सूत्रों के अनुसार सिंहपुर स्टेशन में पांच लाइनें हैं, हादसे में चार क्षतिग्रस्त हो गई थीं। पांचवीं लाइन को दुरुस्त कर यहां से एक मालगाड़ी को धीरे-धीरे निकाला गया। सेक्शन में 25 कोयला लदी मालगाड़ियां खड़ी हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि यात्री गाड़ियों को चालू करने में अभी दो से तीन दिन भी लग सकते हैं। युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।
1000 करोड़ से अधिक का नुकसान
कोयले से लदी मालगाड़ियों को जल्द निकालने के दबाव में ही बुधवार को दुर्घटना हुई। मालगाड़ियों की भिड़ंत में एक लोको पायलट की मौत हो गई और पांच रेल इंजन व 30 वैगन पटरी से उतर गए। हादसे में रेलवे को 1000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
घटना की जांच करने के लिए कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरसी) भी आने वाले हैं। गुरुवार को भी 10 ट्रेनें रद रहीं और कुछ के मार्ग बदले गए हैं। ट्रेनें न चलने से स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा रहा।