रायपुर। Indian Railway: ठंड के मौसम में कोहरे की स्थिति तो बनती ही है , लेकिन कोई मौसम वैज्ञानिक इस कोहरे में दृश्यता के बारे में भविष्यवाणी नहीं कर सकता। भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने इस मामले में मौसम वैज्ञानिकों को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने न केवल 78 दिनों तक कोहरा छाए रहने का अनुमान लगा लिया है बल्कि इस दौरान दृश्यता न रहने पर सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द करने का भी ऐलान कर दिया है।
छपरा-दुर्ग के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस आने वाले महीनों में 78 दिन रद्द रहेगी। उत्तर पूर्व रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस को दो दिसंबर से 29 फरवरी के बीच कोहरे की अग्रिम आशंका के कारण रद्द कर दिया है। रायपुर रेल मंडल के मुताबिक उत्तर पूर्व रेलवे की ओर से ट्रेन नंबर 15159-15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को दिसंबर महीने में 2,3,4,5, 6, 7,9, 10,11,12, 13,14,16,17, 18,19, 20, 21,23, 24,25,26, 27,28, 30 व 31 दिसंबर को रद, जनवरी महीने में 1,2, 3, 4,6,7, 8, 9,10,11, 13,14, 15,16, 17, 18, 20, 21,22, 23, 24,25, 27,28, 29 30,31 जनवरी। फरवरी महीने में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 व 28 फरवरी को रद्द रहेगी।