रायपुर। Rain in Chhattisgarh so far: छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में 1 जून 2024 से आज 26 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1131.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 184.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। एक जून 2024 से अब तक राज्य में 479.7 मिमी औसत वर्षा हुई है। अभी तक। औसत से दो प्रतिशत बारिश कम हुई है।

Rain in Chhattisgarh so far: प्रदेश के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया है। इनमें दंतेवाड़ा, जशपुुर, बस्तर संभाग, बलरामपुर, सरगुजा, नारायणपुर, सूरजपुर और बीजापुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी तक 487.1 मिमी बारिश हो चुकी है। ।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 297.0 मिमी, बलरामपुर में 430.9 मिमी, जशपुर में 309.7 मिमी, कोरिया में 317.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 328.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

जिलों में बारिश की स्थिति 

Rain in Chhattisgarh so far: रायपुर जिले में 425.3 मिमी, बलौदाबाजार में 530.0 मिमी, गरियाबंद में 536.0 मिमी, महासमुंद में 381.5 मिमी, धमतरी में 556.1 मिमी, बिलासपुर में 448.3 मिमी, मुंगेली में 493.4 मिमी, रायगढ़ में 369.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 225.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 400.8 मिमी, सक्ती में 322.4 कोरबा में 552.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 454.2 मिमी, दुर्ग में 319.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 395.3 मिमी, राजनांदगांव में 567.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 589.2 मिमी, खैरागढ़ छुईखदान -गंडई में 378.4 मिमी, बालोद में 660.1 मिमी, बेमेतरा में 308.3 मिमी, बस्तर में 625.8 मिमी, कोण्डागांव में 525.4 मिमी, कांकेर में 656.4 मिमी, नारायणपुर में 640.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 664.5 मिमी और सुकमा जिले में 804.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Rain in Chhattisgarh so far: मौसम विभाग ने राज्य के 16 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पिछले चार दिनों से राज्य कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। वहीं राजधानी से लगे जिलों में आज सुबह से ही अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना को लेकर अलर्ट किया है। वहीं कुछ संभागों में भारी हो रही है। राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर समेत सभी संभागों में भारी बारिश हो सकती है। राज्य मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, बालोद, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, सूरजपुर, बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर, महासमुंद, धमतरी, कोरिया, गरियाबंद, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और कबीरधाम जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।

Previous articleParis olympics: पेरिस ओलिंपिक की ऑफिशियल शुरुआत आज से, रात 11 बजे ओपनिंग सेरेमनी
Next articleWomen’s Asia Cup T20:  भारतीय महिला टीम एशिया कप के फायनल में, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here