रायपुर। Raipur airport : सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू को पत्र लिखकर रायपुर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE), थाईलैंड और वियतनाम से सीधी उड़ानों से जोड़ने की अपील की है। इस संबंध में उन्होंने एक पत्र भी लिखा है।
Raipur airport : सांसद अग्रवाल ने पत्र में उल्लेख किया कि 26 दिसंबर को एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस से बातचीत की गई। इस चर्चा में यह जानकारी सामने आई कि भारत और यूएई के बीच 2014 में हुए द्विपक्षीय समझौते के अनुसार, वर्तमान में केवल 15 भारतीय शहरों से ही यूएई के लिए सीधी उड़ानों की अनुमति है, जिसमें 66,000 सीटों का आदान-प्रदान हो रहा है।
Raipur airport : उन्होंने बताया कि यूएई के राजदूत से हुई चर्चा में यह सुझाव सामने आया है कि इस समझौते का पुनरीक्षण करते हुए, 15 के स्थान पर 30 भारतीय हवाई अड्डों को यूएई से जोड़ने का प्रावधान किया जाए। इस विषय को पूर्व में भी कई सांसदों द्वारा उठाया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

