अहमदाबाद। Rajkot game zone fire Ancident: राजकोट के गेम जोन अग्निकांड को लेकर हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद गुजरात सरकार तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राजकोट के एक शीर्ष नगर निकाय अधिकारी को हटा दिया है। इस मामले में सात अधिकारियों को निलंबित भी किया गया है।  इस अग्निकांड में बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हो गई थी। निलंबित अधिकारियों को बिना मंजूरी के गेम जोन का संचालन होने देने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

 इन अधिकारियों को हटाया गया 

Rajkot game zone fire Ancident: राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह अब आईपीएस अधिकारी बृजेश कुमार झा को नियुक्त किया गया है। वहीं राजकोट शहर की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासन, यातायात और अपराध) विधि चौधरी और राजकोट के डीसीपी-जोन 2 सुधीरकुमार जे देसाई का भी तबादला किया गया है। राजकोट नगर आयुक्त आनंद पटेल का भी तबादला किया गया है। उनकी जगह अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) के सीईओ डीपी देसाई को नियुक्त किया गया है।

Rajkot game zone fire Ancident:  इसके साथ ही अदालत ने सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत हलफनामा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। राज्य सरकार ने मामले में छह अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश भी दिया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में आरएमसी के टाउन प्लानिंग के सहायक अभियंता जयदीप चौधरी, सहायक टाउन प्लानर गौतम जोशी, राजकोट रोड्स एंड बिल्डिंग्स विभाग के उप कार्यकारी अभियंता एमआर सुमा और पारस कोठिया, पुलिस निरीक्षक वीआर पटेल और एनआई राठौड़ शामिल हैं।

Previous articleProblem of land displaced people: विधायक ने दी खदान बंद कराने की चेतावनी, कहा – एसईसीएल प्रबंधन जल्द करे समस्याओं का समाधान
Next articleSpeed took the life: तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी सवार शिक्षिका को 500 मीटर तक घसीटा, मौके पर ही मौत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here