सूरजपुर। Ramayan Singing Competition: प्रेमनगर विधानसभा में एक बार फिर श्रद्धा, भक्ति की बयार बहेगी। चार दिनों तक रामायण की चौपाइयां गूंजेगी। विधायक भूलन सिंह मरावी के गृह ग्राम पटना में 30 मार्च से 2 अप्रैल तक वृहद रामायण प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है।
Ramayan Singing Competition: यह प्रतियोगिता चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रारंभ हो रही है, जो इसे और अधिक आध्यात्मिक और भव्य बना रही है। इस प्रतियोगिता में 104 मानस मंडलियां रामचरितमानस का गायन कर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद से सराबोर करेंगी। यह प्रतियोगिता केवल संगीतमय प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि भगवान श्रीराम के आदर्शों, जीवन मूल्यों और मर्यादा को आत्मसात करने का अनुपम अवसर भी है। बीते वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालु, भजन-कीर्तन और रामचरितमानस के मधुर धुनों से प्रेमनगर को सनातन संस्कृति के दिव्य प्रकाश से आलोकित करेंगे।
Ramayan Singing Competition: विधायक भूलन सिंह मरावी भगवान श्रीराम और रामचरितमानस के प्रति अपार श्रद्धा रखते हैं। यही कारण है कि चुनाव में विजय प्राप्त करने के तुरंत बाद उन्होंने इस धार्मिक आयोजन की नींव रखी। उनके लिए यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम भी है। इस आयोजन की सक्रिय जिम्मेदारी निभा रहे विधायक प्रतिनिधि संत साहू ने बताया कि 104 मानस मंडलियां प्रतियोगिता में भाग लेंगी। भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतीकात्मक शुल्क निर्धारित किया गया है, जिससे हर मानस मंडली इस पावन अनुष्ठान का हिस्सा बन सके। प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए विशेष पुरस्कार भी रखे गए हैं, जिससे प्रतियोगिता और भी उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक बन सके।
Ramayan Singing Competition: प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक मानस मंडली को निर्धारित समय में उपस्थित होकर अपनी प्रस्तुति देने के कहा गया हैं , जिससे कार्यक्रम की गरिमा और अनुशासन बना रहेगा। आयोजन की तैयारियों को देखते हुए इस वर्ष का आयोजन पहले की तुलना में और अधिक भव्य होने वाला है। विधायक भूलन सिंह मरावी ने सभी रामभक्तों से अनुरोध किया है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें, जिससे संपूर्ण प्रेमनगर के पावन धुन से गूंज उठे और इस आयोजन की धार्मिक दिव्यता संपूर्ण क्षेत्र में प्रसारित हो।

