सूरजपुर। Ramcharitmanas Singing Competition: प्रेमनगर के पटना गांव में इन दिनों श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। चार दिवसीय संभाग स्तरीय रामचरितमानस गायन प्रतियोगिता का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिरस की बयार बहने लगी।
Ramcharitmanas Singing Competition: भजन-कीर्तन के साथ कलश यात्रा निकली तो समूचा क्षेत्र “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान श्रद्धालु भगवा ध्वज लहराते चल रहे थे। विधायक भूलन सिंह मरावी भी भगवा वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल थे । उन्होंने पूजन-अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

Ramcharitmanas Singing Competition: प्रतियोगिता में 104 मानस मंडलियां भाग ले रही हैं, जो प्रतिदिन 25 प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रीराम के चरित्र और आदर्शों का संगीतमय गुणगान करेंगी। रामायण की चौपाइयों की गूंज से पूरा क्षेत्र राममय हो गया है, और श्रद्धालु भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। विशाल पंडाल और श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ ने पटना गांव को प्रेमनगर के धार्मिक उत्सव स्थल में बदल दिया है।

Ramcharitmanas Singing Competition: आयोजन को और भव्य बनाने के लिए विशेष पुरस्कार भी रखे गए हैं, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह और बढ़ गया है। विधायक भूलन सिंह मरावी ने इस मौके पर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रामचरितमानस गायन प्रतियोगिता को सफल बनाने का आग्रह किया है।

