नई दिल्ली। Ramlala on postal stamp: भारत और लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (पीडीआर) के बीच सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को दर्शाते हुए हाल ही में वियनतियाने में एक विशेष डाक टिकट सेट जारी किया गया। इस डाक टिकट सेट का अनावरण 27 जुलाई 2024 को भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और लाओ पीडीआर के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री महामहिम श्री सलीमक्से कोमासिथ ने किया।

Ramlala on postal stamp: इस विशेष स्टांप सेट में दो टिकट हैं। एक पर लाओस की प्राचीन राजधानी लुआंग प्रबांग में भगवान बुद्ध का चित्रण है, जबकि दूसरे पर भगवान श्री राम का चित्रण किया गया है। इस डाक टिकट सेट की विशेषता यह है कि यह भगवान श्री राम को दर्शाने वाला दुनिया का पहला डाक टिकट है।

Ramlala on postal stamp: इस पहल का उद्देश्य भारत और लाओ पीडीआर के बीच लंबे समय से चले आ रहे सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को मनाना है। बौद्ध धर्म और रामायण (लाओ संस्करण में इसे रामकियेन या फ्रा लाक फ्रा राम कहा जाता है) के माध्यम से दोनों देशों के बीच एक गहरा सांस्कृतिक संबंध बना हुआ है।

Ramlala on postal stamp: इस बारे में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने X पर ट्वीट भी किया है. इस घटना की जानकारी दी. एस. जयशंकर ने X पर लिखा कि मेकांग गंगा सहयोग के तहत लाओस के लिए 10 त्वरित प्रभाव परियोजनाओं (क्यूआईपी) पर समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ है, साथ ही सफल डिजिटल समाधान साझा करने में सहयोग पर भी चर्चा की गई है। यह डाक टिकट सेट दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक धरोहर और आपसी संबंधों को सम्मानित करने के प्रयास का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है।

Previous articleTourism in Chhattisgarh: जशपुर का मयाली बगीचा देश का प्रमुख पर्यटन स्थल,  जगदलपुर और बिलासपुर भी  स्वदेश दर्शन योजना में शामिल 
Next articleBungalow allotted to opposition leader: राहुल गांधी को सरकारी बंगला हुआ अलॉट, सुनहरी बाग का बंगला नं-5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here