सूरजपुर। Ration card: राशनकार्ड की ई-केवायसी एवं नवीनीकरण की समयसीमा 31 अक्टूबर 2024 तक ही  है। जिले के 2,32,161 राशनकार्ड में से 5601 कार्डों का नवीनीकरण अभी  तक नहीं हुआ है। राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। वर्तमान में 1,30,704 राशनकार्डधारी सदस्यों की ई-केवायसी होना बाकी हैं। 

Ration card: विदित हो कि राशनकार्ड के प्रत्येक सदस्य को ई-केवायसी के लिए राशनकार्ड नम्बर एवं आधार कार्ड के साथ नजदीकी शासकीय उचित मूल्य दुकान में ई-पास मशीन से फिंगर स्कैन कराना होता है। यह सुविधा पूर्णत निःशुल्क है तथा ई-केवाईसी के लिए कोई दस्तावेज जमा नहीं करना पड़ता। ई-केवायसी के लिए सदस्यों की सूची उचित मूल्य दुकानदार के पास उपलब्ध होती है। राशन कार्ड का नवीनीकरण हितग्राही के द्वारा स्वयं ही विभागीय नवीनीकरण एप एवं दुकानदार दोनों माध्यम से किया जा सकता है। निर्धारित तिथि तक राशन कार्ड का नवीनीकरण नही कराये जाने पर हितग्राही राशन कार्ड से वंचित हो सकते हैं। खाद्य विभाग  द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे असुविधा से बचने के लिए अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण एवं ई-केवायसी समय पर करा लें।

Previous articleNavneet Rana: नवनीत राणा नहीं लड़ेंगी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, राज्यसभा भेजने का मिला आश्वासन
Next articleThreatening letter to Navneet Rana: नवनीत राणा को पत्र भेजकर गैंगरेप की धमकी, 10 करोड़ रुपए मांगे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here